📚✨ दोहा अंत्याक्षरी गतिविधि – मई 15' 2025
आज, 15 मई 2025 को चौथी और पाँचवी कक्षाओं के विद्यार्थियों हेतु दोहा अंत्याक्षरी गतिविधि का आयोजन किया गया । यह गतिविधि विद्यालय की 'गुरुवार गतिविधि' श्रृंखला का हिस्सा थी, जो छात्रों में भारतीय साहित्य, संस्कृति 🧫 और मूल्यों के प्रति रुचि और समझ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
इस गतिविधि में, छात्रों ने विभिन्न चरणों के अंतर्गत दोहा रचनाओं में अंत्याक्षरी खेल के माध्यम से भाग लिया। इस प्रकार, खेल के माध्यम से छात्रों ने रचनात्मकता, त्वरित सोच और सामूहिक प्रतिभागिता का अभ्यास किया।
यह गतिविधि विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल को बढ़ावा देने में सफल 🏆 रही।